December 23, 2024

आज से महाकुम्भ में पहुंच रहे श्रद्धालु उठा सकेंगे इस खास सुविधा का लाभ

प्रयागराज: इस बार के महाकुंभ मेला 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवम् सुविधाजनक यात्रा के लिए योगी सरकार पुरी तरह से प्रयासरत है। राज्य सरकार के इस प्रयास की सार्थकता के लिए तमाम प्रयास हो रहे हैं, जिसमें सरकारी परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन सेवा प्रदाता भी अब पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं।

इसी क्रम में महाकुंभ हेतु प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए अब की बार ओला और उबर की तर्ज पर एप के माध्यम से ऑनलाइन ई रिक्शा और ई ऑटो बुकिंग की सुविधा का भी लाभ भी श्रद्धालुओं को मिलने जा रहा है।