December 22, 2024

कैबिनेट विस्तार का रास्ता हुआ साफ…फडणवीस ने इन नेताओं को किया कॉल

नागपुर: काफी माथापच्ची के बाद महायुति सरकार-2 के कैबिनेट विस्तार कार्यक्रम का आयोजन रविवार को नागपुर में शाम 4 बजे किया जाएगा। कहा जा रहा है कि नए मंत्री विधानभवन में ही शपथ लेंगे। सूत्रों के मुताबिक महायुति में शामिल बीजेपी, एकनाथ शिंद की शिवसेना व अजित पवार की एनसीपी के कुल मिलाकर 30 से 32 मंत्री शपथ ले सकते हैं।

नियम के मुताबिक महाराष्ट्र कैबिनेट में मुख्यमंत्री समेत से ज्यादा से ज्यादा 43 मंत्री हो सकते हैं। 23 नवंबर को घोषित विधानसभा चुनाव परिणाम में महायुति को बम्पर बहुमत मिला था इसके बावजूद सीएम पद को लेकर शिंदे और बीजेपी के बीच काफी संघर्ष देखने को मिला हालांकि अंततः बीजेपी के वीटो पॉवर के सामने एकनाथ शिंदे को झुकना पड़ा। फिर भारी दबाव के बीच उन्होंने 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित ग्रैंड समारोह में डिप्टी सीएम की शपथ ली जबकि राज्य के सीएम के रूप में देवेंद्र फडणवीस की ताजपोशी हुई।

महायुति सरकार के कैबिनेट विस्तार का मुहूर्त 14 दिसंबर को निकाला गया था, लेकिन शिंदे की नराजगी की वजह से यह संभव नहीं हो सत्र दरअसल, कैबिनेट विस्तार में शिंदे की मलाईदार विभाग यानी खास तौर से गृह, शहरी विकास व राजस्व विभाग पर नजर थी, लेकिन बीजेपी गृह व राजस्व विभाग अपने पास रखना चाहती है। ऐसे में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट विस्तार की राह में रोड़ा अटका दिया था।