December 22, 2024

नागपुर में सेशन, विपक्ष की बढ़ी टेंशन! क्या सरकार की चाय पार्टी को देंगे अटेंशन

मुंबई: महाराष्ट्र की 15 वीं विधानसभा के लिए हाल ही में चुनी गई नई सरकार का पहला अधिवेशन सोमवार से शुरू हो रहा है। नागपुर में होने वाले इस शीतकालीन सत्र से दो दिन पहले दादर स्थित 80 साल पुराने हनुमान मंदिर को रेलवे के नोटिस का मुद्दा उठाकर प्रमुख विपक्षी पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने पहले ही संकेत दे दिए हैं कि विपक्ष किस तरह से शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरेगा।

दूसरी तरफ मजबूत महायुति सरकार के खिलाफ मुट्ठी भर विपक्षी विधायक अपनी आवाज किस तरह से और किस हद तक बुलंद कर पाते हैं, यह टेंशन विपक्षी खेमे में भी देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में आयोजित होगा।

इस अधिवेशन से एक दिन पहले सत्ता पक्ष ने अधिवेशन में कामकाज के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी देने के लिए विपक्ष को चाय-पान का न्योता दिया है। लेकिन विपक्ष ने हर अधिवेशन से पहले आयोजित होने वाली सत्ता पक्ष की चाय पार्टी के बहिष्कार की परंपरा को बरकरार रखने के संकेत दे दिए हैं।