May 5, 2024

CM एकनाथ शिंदे ने कोस्टल रोड का किया उद्घाटन, 40 मिनट की दूरी अब मिनटों में होगी पूरी

मुंबईकरों को ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए मुंबई ट्रांस हार्वर लिंक (Mumbai Trans Harbour Link Bridge) ब्रिज के बाद महाराष्ट्र सरकार मुंबई के लोगों को देश की पहली कोस्टल रोड की सौगात दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया है.

इसके उद्घाटन के बाद वर्ली से मरीन ड्राइव तक का सफर महज 9 से 10 मिनट में तय किया जा सकेगा. पहले इतनी दूरी तय करने में 40 मिनट का समय लगता था.

कोस्टल रोड की खासियत 
पहले फेज को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार बता दें, इसमें 10.58 किमी लंबे कोस्टल रोड का एक हिस्सा समुद्र के अंदर बनाया गया है. यह देश की पहली सड़क है, जो समुद्र के अंदर बनाई गई है. पहले फेज का काम बीएमसी के तरफ से किया गया है. वर्ली से दक्षिण की ओर जाने वाला हिस्सा शुरू हो जाएगा. इसमें तीन इंटरचेंज है. एमर्सन गार्डन, हाजी अली और वर्ली.