May 5, 2024

सुरेश भट सभागृह हादसा: अनिल देशमुख ने भाजपा को बताया जिम्मेदार, आयोजकों पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग

नागपुर: सुरेश भट सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में भगदड़ और महीला की मौत के लिए पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भाजपा को जिम्मेदार बताया है। देशमुख ने कहा कि, बीना किसी नियोजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसके कारण यह घटना हुई। इसी के साथ देशमुख ने मामले की जांच कर आयोजक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज़ करने की मांग की।

नागपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए देशमुख ने कहा, “उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कहने पर कामगारों के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई घायल हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।”
उन्होंने आगे कहा, “कार्यक्रम का आयोजन बिका किसी नियोजन के किया गया था। वहां न पिने का पानी था और न ही पुलिस के व्यवस्था। जिस कारण यह भगदड़ मची। अगर सब सुनुयोजित होता तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। इसी के साथ देशमुख ने पुलिस ने मामले की जाँच कर आयोजकों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की।