May 5, 2024

WPL 2024: सांसें रोक देने वाले मैच में दिल्ली ने RCB को 1 रन से हराया

दिल्ली कैपिटल्स ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में जगह बना ली है. उसने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. दिल्ली के लिए जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 36 गेंदों में 58 रन बनाए. एलिस कैप्सी ने 48 रनों की अहम पारी खेली. कैप्सी ने एक विकेट भी लिया. आरसीबी के लिए ऋचा घोष ने अर्धशतक जड़ा. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सकी. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 विकेट झटके.

दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है. वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. वह दूसरे नंबर पर है. दिल्ली ने 7 मैच खेलते हुए 5 में जीत दर्ज की है. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. दिल्ली नेट रन रेट के मामले में मुंबई से आगे ही. इसी वजह से दोनों ही टीमों के 10-10 पॉइंट्स होने के बावजूद दिल्ली टॉप पर है.