May 5, 2024

घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को किया क्लीन स्वीप

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार दूसरे टेस्ट में हरा दिया. क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेज़बान न्यूज़ीलैंड को 3 विकेट से शिकस्त दी. दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को घर में घुसकर क्लीन स्वीप किया. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा टेस्ट जिताने में कप्तान पैट कमिंस ने अहम योगदान दिया. पहले बॉलिंग में उन्होंने कमाल किया और फिर बैटिंग में झंडे गाड़ ऑस्ट्रेलिया को विजयी बनाया.

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य मौजूद था. लेकिन यह टीम के लिए आसान नहीं रहा क्योंकि कंगारू टीम ने चेज करते हुए 80 रनों के स्कोर पर आधे यानी पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन फिर एलेक्स कैरी, मिचेल मार्श और पैट कमिंस ने कमाल करते हुए टीम को जीत दिला दी. कमिंस टीम को जीत दिलाने के लिए नाबाद रहे. इससे पहले उन्होंने न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट झटके थे.