May 5, 2024

10 लाख नौकरियां और 100 अरब डॉलर का निवेश, भारत ने किया बड़ा समझौता

भारत और चार देशों के यूरोपीय संगठन ईएफटीए (EFTA) ने इनवेस्टमेंट और गुड्स एवं सर्विसेज का व्यापार बढ़ाने के लिए रविवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर साइन कर लिए हैं. फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के तहत ईएफटीए (European Free Trade Association) 15 साल में भारत में लगभग 100 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगा. इससे करीब 10 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी. आइसलैंड, लाइकेस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड ईएफटीए के मेंबर हैं. इस समझौते के चलते भारत में यूरोप का सामान सस्ता मिल सकेगा. साथ ही भारतीय प्रोडक्ट भी आसानी से इन देशों में जा सकेंगे.