May 5, 2024

इस ‘त्रिशूल’ से भारत बनेगा सुपरपावर, आनंद महिंद्रा ने बताया समीकरण!

महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरपर्सन आनंद महिंद्रा ने भारत को ग्लोबल सुपरपावर बनाने के लिए त्रिशूल मॉडल (Trishul Model) पर काम करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि दुनिया की ताकतवर सरकारों की नजर में भारत को अपना रुतबा बढ़ाने के लिए इस दिशा में काम करना होगा. उन्होंने सलाह दी है कि भारत को ठीक उसी तरह काम करना होगा जैसे अमेरिका करता है.

भारत को बढ़ाना होगा दुनिया में अपना रुतबा 

नई दिल्ली में अटल बिहारी वाजपेयी लेक्चर के चौथे एडीशन को संबोधित करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत को ग्लोबल प्रभाव बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय सम्मान हासिल करने की दिशा में काम करना होगा. इस दिशा में भारतीय कारोबार एवं वाणिज्य अपना अहम रोल निभा सकता है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने दशकों तक ताकतवर तरीके से दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ा है. हमें भी अमेरिका से सीख लेनी चाहिए और अपना रुतबा बढ़ाने पर काम करना होगा. अमेरिका आज भी दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बना हुआ है.